“मेरा जिला मेरा अभिमान” शीर्षक पर आधारित ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता ने आज अपने परिणाम तक का सफर तय कर लिया है। अपार संतुष्टि का अनुभव हुआ जब हमारी मेधावी युवा शक्ति के इन गुणों से हमारा परिचय हुआ। इतनी प्रविष्टियों में श्रेष्ठ का चुनाव करना असंभव सा प्रतीत होता था किंतु इस कठिनाई का सामना करने में और भी अधिक गर्व का अनुभव हुआ कि हमारे जिले और देश का भविष्य हमारे चिंतनशील युवाओं के हाथों में सुरक्षित है। परिणाम घोषित करते हुए बहुत प्रसन्नता है और हम सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
(प्रतियोगिता आयोजन समिति)
मेरा जिला – मेरा अभिमान
इस शीर्षक में छिपे हैं आदर्श, अपेक्षाएं, अधिकार, सपने, लक्ष्य और सहयोग। इसमें समाहित हैं अपने क्षेत्र और देश से प्रेम, कर्तव्य, आपसी एकता, स्वाभिमान और स्वावलंबन। इसका उद्देश्य है नव विचार, नवाचार, प्रगति, युवा शक्ति का संगठन और भागीदारी।
साहस, प्रखरता और चेतना की कलम उठा कर आपको अपने सपनों को शब्द देने है। जीवंत करना है हमारे क्षेत्र के उस भविष्य को जो आपकी कल्पना में बसा है।
भारत विविधता में एकता का देश है अतः यहां हर क्षेत्र की सामाजिक, आर्थिक, बौद्धिक एवं राजनैतिक चुनौतियां अलग अलग हैं। एक क्षेत्र की प्रगति का धरातल और समस्याओं का समाधान दूसरे क्षेत्र पर लागू हो यह संभव नहीं है किंतु इस विविधता में भी हमारा लक्ष्य देशव्यापी सर्वांगीण विकास ही होना चाहिए। अतः इस विकास के लिए आवश्यक है की हम इकाई स्तर पर सुधार पर विचार विमर्श करें। हमारा भविष्य भारत की युवा पीढ़ी के हाथों में है। आज भारत दुनिया का सबसे युवा देश है अतः हमारी चहुँमुखी प्रगति की संभावनाएं अपार हैं। युवा क्या चाहते हैं अपने क्षेत्र के लिए? क्या सोचते हैं वर्तमान को ले कर? क्या अपेक्षाएं हैं उनकी आज के समाज से और आज की प्रशासनिक, राजनैतिक कार्यप्रणाली से? क्या-क्या वास्तव में उनके लिए अर्थपूर्ण है और क्या ऐसा है जिसे वो व्यर्थ समझते हैं?
आइए विचार प्रकट करें। ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता के इस साझे मंच पर।
एक स्वस्थ विचार विमर्श, सकारात्मक, निष्पक्ष, तार्किक विश्लेषण हमेशा सुखद और दूरगामी समाधानों को जन्म देता है। बहुत प्रतीक्षा रहेगी यह जानने की कि हमारे युवा क्या सोचते हैं, क्यूंकि उनके सोच की परिधि अभी पक्षपातपूर्ण नहीं है, उनकी ऊर्जा बाहरी नकारात्मक चुनौतियों का सामना कर अभी थकी नहीं है, उनके मन उत्साह से परिपूर्ण हैं, उनमें संसार को नई दृष्टि से देखने की सामर्थ्य स्वाभाविक रूप से है। वे हमारा नए दृष्टिकोण और आशावादी सोच से पुनः परिचय करवाने की शक्ति रखते हैं।
स्वागत है मेरे क्षेत्र के सभी युवाओं का इस ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता के मंच पर। आपसे अनुरोध है की अपने विचारों व निबंध लेखन की मौलिकता बनाए रखें और अपने सवाई माधोपुर जिले के वर्तमान, भविष्य और चहुँमुखी विकास के संबंध में आप क्या सोचते है और कैसे स्वप्न देखते हैं यह परिलक्षित हो सके।
~ अर्चना मीना – सवाई माधोपुर ~