Archana Meena

आज लालसोट में ॐ पवन पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा आयोजित भव्य कैरियर सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर उपस्थित छात्र – छात्राओं को प्रेरित किया कि आज नए आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए उन्हें उनके भविष्य को ले कर एक नए दृष्टिकोण के साथ नई दिशा में सोचना प्रारम्भ करना होगा। साथ ही उन्हें स्वावलंबी भारत अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस दौरान विद्यालय द्वारा लगाई गई अटल टिंकरिंग लैब की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। लैब इंचार्ज मुनेश जी सैनी द्वारा एरोप्लेन का मॉडल उड़ा कर दिखाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय निदेशक श्री विनोद जी शास्त्री, संरक्षक संतरा जी शर्मा, विशिष्ट अतिथि अशोक जी चौधरी, ज्योतिषाचार्य श्री शंकर लाल जी शास्त्री, प्रभारी नीलू शर्मा, प्रिंसिपल गर्ल्स स्कूल लालसोट श्रीमती अंजना जी त्यागी, लैब इंचार्ज मुनेश जी सैनी, अनोखी जी शर्मा, रामधन जी खटाना सहित विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
Grand career seminar organized by Pawan Public Higher Secondary School lalsot Dausa
Facebook Post