Archana Meena

स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत आज भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (पूसा), नई दिल्ली में राष्ट्रीय उद्यमिता सम्मेलन के आयोजन के साथ तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला प्रारंभ हुई।
इस अवसर पर हजारों युवाओं के समक्ष सम्मेलन के मुख्य अतिथि विश्व प्रसिद्ध संगीतकार पदमश्री कैलाश खेर द्वारा स्वावलंबी भारत अभियान पर तैयार किए गए गीत “हम सब को आगे बढ़ना है” का वीडियो लॉन्च किया गया।
साथ ही स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संगठक मा० सतीश कुमार जी द्वारा लिखित पुस्तिका “स्वावलंबन की ओर बढ़ता भारत” का विमोचन हुआ।
इस अवसर पर जोहो कारपोरेशन के सीईओ श्रीधर वेम्बू जी, आईसीएआर के डीजी हिमांशु पाठक जी, हरियाणा से सांसद सुनीता दुग्गल जी, स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक आर सुंदरम जी, सह-संयोजक अश्वनी महाजन जी, स्वावलंबी भारत अभियान के राष्ट्रीय समन्वयक डॉ. भगवती प्रकाश जी, सह समन्वयक डॉ. राजीव कुमार जी , जीतेन्द्र गुप्त जी सहित विविध संगठनों के राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं देश भर से आए लगभग 1800 युवा मौजूद रहे।
Three-day national workshop started with the organization of National Entrepreneurship Conference under Swavalambi Bharat Abhiyan
Facebook Post