सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आर्य युवा केंद्र द्वारा एनडीएमसी भवन, नई दिल्ली में आयोजित महिला उद्यमी हाट एवं महिला उद्यमी सम्मान समारोह में सौभाग्य से मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने का अवसर मिला। देश भर से अपने उत्साह और इच्छा शक्ति के बल पर आगे बढ़ते लगभग 60 महिला स्वयं सहायता समूहों को सम्मानित कर अपार हर्ष का अनुभव हुआ। कहने को मेरा संबोधन उन्हें मार्गदर्शित करने के उद्देश्य से था किंतु जो ऊर्जा एवं प्रेरणा उनके हौंसलों से मैंने ग्रहण की उसे किसी भी प्रकार शब्दों की सीमा में नहीं बांधा जा सकता।
हमारे देश का स्वर्णिम भविष्य और उसकी अभूतपूर्व प्रगति को कोई नहीं रोक सकता, क्यूँकि उसकी मातृशक्ति समर्थ, सक्षम और स्वावलंबन की ओर तीव्र गति से अग्रसर हैं।
मेरी समस्त स्वयं सहायता समूहों एवं इस समारोह के आयोजकों व अतिथियों को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं आभार।
Facebook Post