स्वावलंबन व स्वरोजगार की राह में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी इस बात का सुखद संकेत है कि हमारे देश का भविष्य प्रगति और विकास के रास्ते पर तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है।
मुझे यह प्रत्यक्ष देखने को मिला जब विज्ञान नगर, सवाई माधोपुर में अर्चना पाठक जी के बुटीक का उद्घाटन किया।
अपने घर में ही खोले इस बुटीक में उन्होंने हमारे देश के कारीगरों द्वारा निर्मित सुंदर लखनवी चिकनकारी, बंधेज के तैयार वस्त्र और माहेश्वरी साड़ियों आदि का अति सुंदर संकलन किया है।
मैं अर्चना पाठक जी को उनके बुटीक के उद्घाटन पर हार्दिक बधाई देते हुए उनकी सफलता एवं उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ।
Facebook Post