राष्ट्रीय सेवा संगम 2023 राष्ट्र सेवा के संकल्प को सींचने और सशक्त भाव से राष्ट्र सेवा की अपनी प्रतिबद्धता को पुनः जीवंत करने का महायज्ञ है। मेरा सौभाग्य है की मुझे केशव विद्यापीठ, जामडोली, जयपुर में इस पावन अवसर पर उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेने का सुअवसर प्राप्त हुआ।
“स्वावलंबी भारत – समृद्ध भारत” की यह संकल्पना हमारे चहुँमुखी विकास का सुदृढ़ आधार है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के परम सम्माननीय सरसंघचालक माननीय डॉ. मोहन भागवत जी का उद्बोधन इस ध्येय के साथ आगे बढ़ने की संजीवनी है।
यह पंचवर्षीय राष्ट्रीय सम्मेलन विभिन्न सेवा संस्थाओं के समर्पित कार्यकर्ताओं, सेवा का प्रण ले कर चलने वाले स्वयंसेवक बंधुओं का एक ऐसा संगम है जो राष्ट्रप्रगति के समक्ष खड़ी हर बाधा को दूर करने में सक्षम हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अजय पीरामल जी एवं परम आदरणीय महामण्डलेश्वर पूजनीय श्री उमेशनाथ जी महाराज का मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ।
Facebook Post