आज करमोदा, सवाई माधोपुर में टाइगर राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा आयोजित आम सभा एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए विभिन्न उत्पादों के प्रदर्शन एवं बिक्री हेतु लगने वाले हाट बाजार के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह संस्था लंबे समय से सवाई माधोपुर में महिला सशक्तिकरण के प्रयासों में संलग्न है।
मेरा मानना है महिलाओं की उन्नति के रथ की सारथी यदि महिलाएँ स्वयं बन जाएँ तो उन्हें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।
इस अवसर पर दिशा अग्रवाल जी, शमा बानो जी, अजय सिंह मीना जी, महेश शर्मा जी, डॉ. रामसिंह मीना जी, मनचेती मीना जी, डॉ. शहनाज बानो जी, शान्ति जी सहित कई महिला स्वयं सहायता समूह एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Facebook Post