Archana Meena

Mission 'Self Help Group Empowerment - A Step Towards aatma nirbhar Sawai Madhopur' launched - Archana Meena
आज एक पहल करते हुए ‘स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण – आत्मनिर्भर सवाई माधोपुर की ओर एक कदम’ मिशन की शुरुआत की। होटल अनुरागा पैलेस में होटल व्यवसाय से जुड़े उद्यमियों एवं स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं का सम्मिलित रूप से एक कार्यक्रम आयोजित करते हुए इन समूहों द्वारा निर्मित खाद्य पदार्थ जैसे आचार, पापड़, मसाले, मुखवास, हस्तशिल्प एवं होटल में काम आने वाली अन्य उपयोगी वस्तुओं को होटल व्यवसायियों द्वारा स्थानीय स्वयं सहायता समूहों से ही खरीदने का संकल्प दिलाया जिसकी पहल मैंने स्वयं अपने होटल का अनुबंध उनसे करते हुए की।
स्वयं सहायता समूहों का निर्माण जितना आवश्यक है उससे भी एक कदम आगे बढ़ कर स्वयं सहायता समूहों का सशक्तिकरण महत्वपूर्ण है। इन समूहों की परिकल्पना महिलाओं की आत्मनिर्भरता के धरातल पर टिकी है , अतः इनका सशक्तिकरण ऐसे अवसरों के निर्माण से ही हो पाएगा जहाँ स्थानीय स्तर पर हम उनके उत्पादों के लिए मार्केट उपलब्ध करवा सकें। इसकी शुरुआत हम आज होटल व्यवसायियों से कर रहे हैं और भविष्य में हम अन्य व्यापारिक समूहों से भी यह संपर्क बढ़ाते हुए स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए उत्पादों के लिए मार्केट उपलब्ध करवाने के लिए सेतु का कार्य करने को तत्पर रहेंगे।
कार्यक्रम में नगर परिषद एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन आयुक्त नवीन जी भारद्वाज, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की जिला प्रबंधक प्रियंका जी पाठक, सचिव नवरत्न जी शर्मा, जिला प्रबंधक रामेन्द्र जी शर्मा, नगर परिषद सहायक अभियंता नीलम जी कोठारी सहित होटल व्यवसाय से जुड़े उद्यमी एवं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी कई बहनें मौजूद रहीं।
कार्यक्रम में उपस्थित उद्यमियों व समूहों के प्रतिनिधियों ने भी इस मिशन में अपना हर संभव सहयोग देने का विश्वास दिलाया।
Facebook Post :-