Archana Meena

Online awareness session on How to prevent cyber crime - Archana Meena
साइबर अपराध इस कारण अधिक बड़ा खतरा हैं की उनका हमला आप पर घर की सुरक्षित चारदीवारी में भी हो सकता है। इसमें महिलाओं पर होने वाले इस प्रकार के अपराध ठगी, धोखाधड़ी आदि से भी आगे उनके सम्मान एवं निजता को भी खतरा पहुंचा सकते हैं।
वूमन टीवी इंडिया टीम की ओर से ‘साइबर अपराध से बचाव कैसे करें’ विषय पर आज आयोजित हुए ऑनलाइन जागरूकता सत्र में सम्मिलित होने का अवसर मिला। बहुत आवश्यक है महिलाओं के लिए यह जानना की साइबर अपराध की श्रेणी में क्या क्या विषय और कृत्य आते हैं।
आज के डिजिटल युग में इस प्रकार के आयोजन होने आवश्यक हैं। वूमन टीवी इंडिया टीम का यह एक सराहनीय प्रयास है।
Facebook Post :-