स्वावलंबन स्वाभिमान का ही दूसरा नाम है। इसी भावना का बीजारोपण युवा शक्ति में करने के लिए बहुत आवश्यक है कि हम उन्हें वास्तविक धरातल पर होने वाले ऐसे प्रकल्पों की जानकारी दें और उनको प्रारम्भ करने वाले सफल स्वावलंबी उद्यमियों से संवाद का अवसर उपलब्ध करवाएं।
इसी कड़ी में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अंतर-राज्य छात्र जीवन दर्शन (SEIL)के अंतर्गत ‘राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा’ में पूर्वोत्तर भारत से पधारे छात्र – छात्राओं को ज्ञानवर्धन हेतु शत प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार प्रदान करने वाले शबरी कृषि एवं डेयरी फार्म, शबरी लघु उद्योग कारखाने एवं होटल अनुरागा पैलेस का भ्रमण करवाया और समस्त प्रकल्पों की जानकारी प्रदान की।
अनुभवों से बढ़ कर कोई शिक्षा नहीं है अतः युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिए अनुभव आधारित शिक्षा अवश्य ग्रहण करनी चाहिए ऐसा मेरा विश्वास है।
इस अवसर पर पिताजी श्री श्रीलाल मीना जी, विभाग संगठन मंत्री नौगांव श्री तुषार भौमिक, सह संगठन मंत्री जयपुर प्रांत श्री उपमन्यु सिंह राणा, विभाग संयोजक श्री अजय जैलिया, प्रांत SFD सह संयोजक श्री अरविंद सैनी सहित अन्य पदाधिकारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Facebook Post